शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में हुए मौसम में बदलाव ने एक बार फिर से किसानों की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिर रहे हैं. जिससे किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं. जिसको लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने X पर पोस्ट कर मोहन सरकार से किसानों की उपज की खरीदी की मांग की है.
जीतू पटवारी ने कहा है कि…
”शुक्रवार शाम मौसम में आए बदलाव ने एक बार फिर किसानों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम और गुना में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कुछ जिलों में ओले गिरने की सूचना भी मिली. रायसेन, विदिशा, उमरिया, नर्मदापुरम, हरदा और खरगोन में भी बारिश में मुसीबत बढ़ाई है.”
दरअसल, पिछले 5-6 दिन से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश-ओले गिरने का दौर जारी है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 3 दिन तक आंधी, बारिश और ओले का दौर जारी रह सकता है.
आशंका है कि किसानों की मेहनत की कमाई बारिश से गंभीर रूप से नुकसान का शिकार हो सकती है. चिंता इस बात की भी है कि खराब हुई उपज को फिर बाजार और कृषि उपज मंडी में सही कीमत देने में आनाकानी की जाती है.
बारिश और ओलों से प्रभावित कृषि उपज मंडी में ही किसान भी फसल बेचने पहुंच रहे हैं. कई गरीब किसानों के पास बारिश से उपज को बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था नहीं है.
पंडोखर महाराज का बड़ा ऐलानः पर्ची निकालने और भविष्यवाणी करने वाले वालों को 10 लाख का देंगे इनाम
राज्य शासन और बारिश से प्रभावित जिलों के स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि किसानों की फसल की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाएं. खरीदी की व्यवस्था को भी तेज किया जाए. सभी किसानों को फसल का समुचित दाम मिले यह भी पुख्ता किया जाए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक