रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में दतिया के इमलिया गांव के पास एक ढाबे में 5 दिसंबर को एक युवक की सिर कटी लाश मामले में पुलिस करीब दो सप्ताह बाद भी जहां की तहां खड़ी है।पुलिस ने जिले की सीमा से सटे एमपी और यूपी के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में गुम इंसानों के बारे में पता किया। लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है।
दरअसल, दतिया के इमलिया गांव के पास एक ढाबे में 5 दिसंबर को एक युवक की सिर कटी लाश मिली थी। वहीं मृतक का सिर ढाबे से करीब 300 मीटर दूर एक खेत से बरामद हुआ है। बीते 5 दिनों से पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है लेकिन अब तक नहीं कर पाई।
12 दिन बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। पुलिस ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, झांसी, ललितपुर, जालौन, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुम इंसानों के बारे में पता किया। लेकिन अब तक कोई गुमशुदगी ऐसी नहीं मिली जिसका हुलिया यहां मिली लाश से मिलता हो।
मृतक की शिनाख्त न होने और किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस अब तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि वह तकनीकी साक्ष्य के सहारे आरोपियों तक पहुंच जाएगी। पुलिस की आखिरी उम्मीद अब दतिया भांडेर में लगे वे सीसीटीवी हैं जहां से इमलिया के लिए वाहन जाते हैं या फिर उस रात क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल। अगर पुलिस को तकनीकी साक्ष्यों से कोई सुराग नहीं मिला तो ये मर्डर मिस्ट्री एक पहेली बन कर रह जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक