अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण स्व. सुन्दरलाल पटवा की प्रतिमा का अनावरण करने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान आज फिर एक नए अंदाज में नजर आए. मुख्यमंत्री ने जिले में पहली बार मंच पर टहलते हुए अपना भाषण दिया. उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में मंच से ही चलते फिरते अधिकारियों की क्लास लगा दी. विभागवार अधिकारियों को मंच पर बुलाया और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कड़क लहजे में निर्देश दिए. उनके इस अंदाज को मौजूद लोगों ने खूब सराहा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस भ्रम की राजनीति कर रही है. कांग्रेस नेता खाद की कमी को मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं और अराजकता फैला रहे हैं. जबकि पूरे प्रदेश में कहीं भी खाद की कोई कमी नहीं है. कहीं-कहीं सरवर डाउन होने या पीओएस मशीन की खराबी के कारण समस्या आ रही है. जिसे भी सरकार जल्द ठीक कराने का काम कर रही है.

MP की धरती पर राज्य का नाम हिंदी में लिखा जाएगाः ABVP के 55 वें प्रांत अधिवेशन में CM की घोषणा, धार में लगेगी वाग्देवी की प्रतिमा, विद्यार्थी जीवन के किस्से भी सुनाए

रायसेन जिले के सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज शाम साढ़े 5 बजे पहुंचे. उन्होंने भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 81 करोड़ से अधिक राशि की विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास और भूमिपूजन किया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पद्मविभूषण स्व. सुन्दरलाल पटवा की प्रतिमा का अनावरण एवं नए तहसील भवन का भी लोकार्पण किया.

रतलाम खाद लूटकांड केस: कांग्रेस MLA पर FIR मामले ने पकड़ा तूल, 6 विधायकों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, बाहर मिलने नहीं आए कलेक्टर, तो हुई काफी बहस

इस दौरान उनके साथ उद्योग मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ राम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री नंदकिशोर गुप्ता, विदिशा रायसेन के सांसद रमाकांत भार्गव, क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा, सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह सहित जिला और प्रदेश के अन्य बीजेपी के नेता मौजूद रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus