Most ducks in T20Is for Pakistan: टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है. उनका काम होता है कि क्रीज पर आना और तेज गति से रन बनाना, लेकिन यह फॉर्मेट कई बार बड़े-बड़े सितारों को शर्मिंदा भी कर देता है. क्रिकेट में शून्य पर आउट होना (Duck) हमेशा शर्मनाक माना जाता है. खासकर टी20 जैसे फॉर्मेट में, जहां टीम हर गेंद पर रन चाहती है. पाकिस्तान क्रिकेट से एक ऐसी लिस्ट सामने आई है, जिसमें वो 10 बल्लेबाज शामिल हैं, जो सबसे ज्यादा बार टी20 इंटरनेशनल में जीरो पर आउट हुए हैं. अब इसी लिस्ट में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और ‘किंग’ कहे जाने वाले बाबर आजम का नाम भी शामिल हो गया है.

Also Read This: PM मोदी ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय विमेन्स ब्लाइंड टीम से की मुलाक़ात: सभी प्लेयर्स ने साइन किया हुआ बैट किया गिफ्ट; प्रधानमंत्री ने लड्डू खिलाकर किया स्वागत

दरअसल, 27 नवंबर को रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए ट्राई-सीरीज मैच में बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर ने सिर्फ 2 गेंद खेलीं और दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसी के साथ वह पाकिस्तान के लिए टी20I में 10वीं बार डक होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए.

श्रीलंका के खिलाफ यह ‘डक’ बाबर आजम के टी20 करियर का 10वां जीरो था. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के सैम अयूब और उमर अकमल की बराबरी कर ली है. ये तीनों खिलाड़ी अब पाकिस्तान की ओर से टी20I में सबसे ज्यादा 10 बार जीरो पर आउट होने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. बाबर अगर एक दफा और जीरो पर आउट हुए तो सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले पाकिस्तानी बैटर होंगे. यह शर्मनाक रिकॉर्ड कोई भी बैटर अपने नाम नहीं चाहता.

Also Read This: WPL 2026 Mega Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर खूब बरसा पैसा… ये भारतीय दिग्गज बनी सबसे महंगी खिलाड़ी, देखिए पूरी लिस्ट

Most ducks in T20Is for Pakistan
Most ducks in T20Is for Pakistan

Also Read This: IPL 2026: किस टीम के पास है सबसे महंगा खिलाड़ी ? मिनी ऑक्शन से पहले देखें पूरी लिस्ट

पाकिस्तान के लिए टी20I में सबसे ज्यादा बार जीरो (Most ducks in T20Is for Pakistan)

  • 10-सैम अयूब
  • 10-उमर अकमल
  • 10-बाबर आजम
  • 8- शाहिद अफरीदी
  • 7- कामरान अकमल
  • 7- मोहम्मद नवाज़
  • 7- मोहम्मद हफीज
  • 6- उमर गुल
  • 6- शाहीन अफरीदी
  • 6- इमाद वसीम

बाबर आजम की फॉर्म पर उठ रहे सवाल

पिछली 9 पारियों में बाबर आजम 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जो उनकी गिरती फॉर्म का बड़ा संकेत है. टी20 क्रिकेट में जहां उनका योगदान बेहद अहम होता है, वहीं लगातार डक होने से पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं और उनकी तकनीक से लेकर मानसिक मजबूती तक सवालों के घेरे में है. पाकिस्तान की टीम लंबे समय से बाबर की स्थिरता पर निर्भर रही है, लेकिन इन लगातार विफलताओं ने टीम को कई बार मुश्किल में डाला है. आलोचकों का कहना है कि बाबर को अपनी बल्लेबाजी में नया बदलाव लाना होगा, वरना उनकी ओपनिंग भूमिका भी खतरे में पड़ सकती है.

टी20I करियर में बाबर आजम का रिकॉर्ड

बाबर आजम ने 2016 से अब तक 135 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 128 पारियों में उनके नाम 4392 रन हैं. बाबर ने 39.21 की औसत से 3 शतक और 38 फिफ्टी हैं. हाई स्कोर 122 रन है. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में रन बनाने वाले बैटर हैं.

Also Read This: शर्मनाक हार के साथ सीरीज खत्म, अब टेस्ट में कितने दिन बाद मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया ? यह रहा पूरा शेड्यूल