
Uorfi javed याने की अतरंगी फैशन की दुकान. हर दिन कुछ अलग हट कर और नया करने के पीछे इस मॉडल ने क्या कुछ नहीं किया. कभी घांस पहन ली तो कभी अपने शरीर को छुपाने के लिए सिंग जैसे एसेसरीज का उपयोग कर लिया, कम और छोटे कपड़े पहनने के कारण ही उर्फी को एक बार फिर से बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. उन्हें बड़ी बेज्जती का सामना करना पड़ा. उर्फी को एक होटल में अंदर आने से मना कर दिया गया, इसके बाद क्या हुआ आप सोची भी नहीं सकते.

यह पहली दफा नहीं है की उर्फी का फैशन सेंस उनका दुश्मन बना हो इसके पहले भी उन्हें अपने कम कपड़ों के कारण बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है. उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है, उनके साथ हुए इस हादसे का जिक्र किया है.
उन्होंने खुद कबूला है की उन्हें होटल में अंदर आने से मना किया गया. उर्फी ने लिखा है की ‘मुंबई वालों, क्या ये वाकई 21वीं शताब्दी है?
मुझे आज एक रेस्टोरेंट में घुसने से मना कर दिया. अगर आप मेरी फैशन च्वाइस को पसंद नहीं करते तो ठीक है, लेकिन आप मेरे साथ अलग बर्ताव तो नहीं कर सकते हैं. अगर आप फिर भी करते हैं तो खुलकर मानिए, फालतू के बहाने मत बनाइए. एक्ट्रेस ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लिया है.

फैशन की दुनियां में बढ़ रही आगे
उर्फी को जहां एक ओर आए दिन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है वही दूसरी ओर उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में अलग पहचान भी मिल रही है. वह बॉलीवुड के दो मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ काम कर चुकी है. उर्फी ने इन डिजाइनर की फैशन वीडियो Mera Noor Hai Mashhoor में काम किया था.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- जरा संभलकर! होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर बिहार पुलिस की पैनी नजर, रंग में भंग डालने पर काटनी पड़ सकती है जेल की सजा
- लल्लूराम डॉट काम और News 24 का होली मिलन : डिप्टी सीएम साव ने गाया फाग गीत, नगाड़े की धुन पर जमकर थिरके जनप्रतिनिधि और पत्रकार, देखें VIDEO…
- अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच : रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को खेला जाएगा सेमीफाइनल, जानिए रूट मैप…
- साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच करेगी EOW, सीएम साय बोले – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, जानिए क्या-क्या लिए गए अहम निर्णय…
- ‘तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब’, जदयू मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान, कहा- अगर मुख्यमंत्री भांग पीकर आते तो…