Uorfi javed याने की अतरंगी फैशन की दुकान. हर दिन कुछ अलग हट कर और नया करने के पीछे इस मॉडल ने क्या कुछ नहीं किया. कभी घांस पहन ली तो कभी अपने शरीर को छुपाने के लिए सिंग जैसे एसेसरीज का उपयोग कर लिया, कम और छोटे कपड़े पहनने के कारण ही उर्फी को एक बार फिर से बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. उन्हें बड़ी बेज्जती का सामना करना पड़ा. उर्फी को एक होटल में अंदर आने से मना कर दिया गया, इसके बाद क्या हुआ आप सोची भी नहीं सकते.
यह पहली दफा नहीं है की उर्फी का फैशन सेंस उनका दुश्मन बना हो इसके पहले भी उन्हें अपने कम कपड़ों के कारण बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है. उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है, उनके साथ हुए इस हादसे का जिक्र किया है.
उन्होंने खुद कबूला है की उन्हें होटल में अंदर आने से मना किया गया. उर्फी ने लिखा है की ‘मुंबई वालों, क्या ये वाकई 21वीं शताब्दी है?
मुझे आज एक रेस्टोरेंट में घुसने से मना कर दिया. अगर आप मेरी फैशन च्वाइस को पसंद नहीं करते तो ठीक है, लेकिन आप मेरे साथ अलग बर्ताव तो नहीं कर सकते हैं. अगर आप फिर भी करते हैं तो खुलकर मानिए, फालतू के बहाने मत बनाइए. एक्ट्रेस ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लिया है.
फैशन की दुनियां में बढ़ रही आगे
उर्फी को जहां एक ओर आए दिन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है वही दूसरी ओर उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में अलग पहचान भी मिल रही है. वह बॉलीवुड के दो मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ काम कर चुकी है. उर्फी ने इन डिजाइनर की फैशन वीडियो Mera Noor Hai Mashhoor में काम किया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- VIDEO: जादुई गेंद, अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हैरान, क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब नजारा
- Jodhpur Crime News: ये कैसा चोर! घर की तिजोरी से जेवर-नकदी चोरी चाबी तय स्थान पर रख गया चोर
- Rajasthan News: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी से जुड़ा मामला, हुई जेल
- हमारा लक्ष्य 2036 तक ओडिशा को समृद्ध राज्य बनाना है: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
- Mahakumbh Special Train News: अब जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से सीधे जा सकेंगे महाकुंभ, रेलवे ने शुरू की ये खास ट्रेन सेवाएं