लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज यानी मंगलवार 12 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसे लेकर चयनित और अन्य अभ्यर्थियों की निगाह सीधे सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं। यह सुनवाई 15 नवंबर को प्रस्तावित थी। सुनवाई पहले होने के कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। साथ ही उम्मीद जताई कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला अक्टूबर से चल रहा है। 

Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 12 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता व प्रशांत कुमार मिश्रा की की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने बैठक में कहा कि वह 2020 से इस मामले की लड़ाई लड़ रहे हैं। किंतु चार साल बाद भी अभी तक इसमें आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिला है। इस मामले को कोर्ट-कचहरी के चक्कर में सरकार फंसाए हुए है। वह चाहे तो इसका निस्तारण एक दिन में हो सकता है। सरकार याची लाभ का प्रस्ताव देकर इस मामले का निस्तारण कर सकती है। 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर बहुत समय से युवाओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसके अलावा कोर्ट में भी इसकी लड़ाई भी जारी है।