लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दीपावली के पर्व से पहले वेतन और पेंशन देने का आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक अक्टूबर महीने का वेतन 30 अक्टूबर को कर्मचारियों के खाते में भेज दिया जाएगा. दीपावली से पहले ही सरकार ने अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
बता दें कि 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर सरकारी अवकाश रहेगा. जिसे देखते हुए राज्य शासन ने ये फैसला लिया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों, अधिकारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को अक्टूबर महीने का वेतन 30 अक्टूबर को ही जारी कर दिया जाएगा. जिससे कि त्योहार के दौरान किसी को वित्तीय समस्या का सामना ना करना पड़े.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक