आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां दोस्त को छोड़कर वापस लौट रहे MBBS के दो छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया।
MBBS के दो छात्रों की मौत
यह पूरा मामला जिले के हरिपर्वत थाना क्षेत्र का है। जहां, MBBS के 2022 बैच के दो तृतीय वर्ष के कमला नगर के विमल वाटिका निवासी सिद्ध अग्रवाल और हरदोई निवासी तनिष्क गर्ग अपनी बाइक से आईएसबीटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान फ्लाईओवर से उतरते ही सर्विस रोड के कट पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई।
READ MORE: यूपी वाले हो जाएं सावधान! पड़ने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा किसी दूसरी बाइक से ही होने की आशंका है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। घटनास्थल पर एक ही हेलमेट मिला है। वह भी सामान्य हेलमेट है। टक्कर की वजह से हेलमेट में ऊपर की तरफ छेद हो गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

