आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के नाई की मंडी थाना क्षेत्र के सुंदर पाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और तीन दिनों तक शव के साथ घर में रहा। मृतका पार्वती का गला और दोनों हाथों की कलाई कटी हुई थी। फिलहाल, पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
READ MORE : अरे गुरू! ये कैसा प्यार है… 2 युवतियां एक-दूसरे पर हार बैठी दिल, आपस में रचाई शादी, जानिए अनोखी LOVE स्टोरी की पूरी स्टोरी…
3 साल पहले की थी लव मैरिज
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पति शक्ति ने तीन साल पहले पार्वती से लव मैरिज की थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका की बहन ने उससे संपर्क करने की कोशिश की और कोई जवाब न मिलने पर घर पहुंची। वहां पहुंचकर उसे वारदात की जानकारी हुई, लेकिन तब तक आरोपी पति फरार हो चुका था।
READ MORE : प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, VIDEO : ‘शोले’ के ‘वीरू’ की तरह पानी टंकी पर चढ़ा युवक, इस बात से था नाराज
तीन दिन पुराना शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, शव तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले मामला खुल गया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें