आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित ताजमहल के अंदर एक महिला ने भगवा झंडा लहराया है। महिला ने ताजमहल के अंदर पानी भी चढ़ाया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने पानी को गंगाजल बताया है। वहीं सीआईएसएफ जवान ने महिला को पकड़ लिया है।

आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में दो दिन पूर्व मथुरा के दो युवकों ने ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाया था। आज सावन के तीसरे सोमवार के दिन मीना राठौर नाम की महिला ने भगवा झंडा लहराया है। मीना राठौर अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष है।

ताजमहल के अंदर मीना राठौर ने न सिर्फ भगवा झंडा लहराया, वे बिस्लरी की बोतल में पानी लेकर अंदर गई और ताजमहल पर चढ़ा दिया। इस पानी को अखिल भारत हिंदू महासभा ने गंगाजल बताया है। हालांकि सीआईएसएफ जवान ने मीना राठौर को पकड़ लिया है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ताजमहल के अंदर भगवा झंडा लहराया जा चुका हैं और गंगाजल भी चढ़ाया जा चुका हैं।