अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लिया.
जानकारी के मुतबाकि, यह पूरी घटना पलवल हाईवे पर स्थित अंडला की है. जहां आज मंलगवार को रोजवेड बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार 5 लाेगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बस सवार यात्रियाें में चीख-पुकार मच गई.
हादसे के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद खैर थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे पांचों डेड बॉडी को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को पंचनामा कर मर्चुरी में रखवा दिया है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक