अलीगढ़। किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे से हिरासत में लिया है। राकेश टिकैत ने किसानों को नोएडा के पास जीरो प्वाइंट’ पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने को कहा था। सभी किसान वहां एकत्रित होकर महापंचायत कर रहे थे। टिकैत भी वहां जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ा लिया और टप्पल थाने ले आई।
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा, अगर किसानों की मांग पूरी नहीं होती और उनकी समस्या का समाधान नहीं होता, तो हम तो लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरु करेंगे। प्रशासन के पास आज शाम तक का समय है। हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम चुप नहीं बैठेंगे, अबकी बार आर-पार की लड़ाई होगी। हम शासन-प्रशासन के किसी बहकावे में नहीं आएंगे।
READ MORE : पूर्व Femina Miss India को दो घंटे तक… डिजिटल अरेस्ट की शिकार हुईं शिवांकिता, CBI अधिकारी बन आरोपियों की ठगी
बता दें कि किसान जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 10 फीसदी विकसित प्लॉट दिए जाने, नए भूमि अधिग्रहण कानून लाभ दिलाने और 64.7 फीसदी की दर से मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। अपनी मांगो को लेकर मंगलवार को किसानों ने संसद घेरने का प्लान बनाया था लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें