अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

श्रद्धालुओं से भरी कार बस से टकराई

यह पूरा मामला जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के यादव नगर का है। जहां, श्रद्धालुओं से भरी कार खड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई और आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई।

READ MORE : मिलावटखोरों सावधान! खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, विभाग ने किया विजिलेंस सेल का गठन, मिठाई समेत अन्य चीजों की होगी जांच

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसकी शिनाख्त की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी श्रद्धालु प्रयागराज में दर्शन पूजन करने के बाद राम नगरी अयोध्या जा रहे थे। जिले के यादव नगर के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।