अमेठी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कालिकन धाम में विशाल भोज और सम्मान समरोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवी आशीष सिंह ने सैकड़ों ब्राह्मणों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले 1528 से राम मंदिर के लिए संघर्ष कर रहे थे. राम मंदिर निर्माण में देश के पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का योगदान इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. 500 साल बाद हिंदुओं का गौरव वापस आया है.

जिले के प्रसिद्ध शक्ति पीठ कालिकन धाम परिसर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के बाद समाज सेवी आशीष सिंह ने कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए विगत 1528 से संघर्ष चल रहा था. करीब 73 बार हिन्दुओं द्वारा प्रयास किया गया. देश आजाद होने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोरखधाम के पीठाधीश्वर व वर्तमान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के प्रयास से 500 सालों बाद हिन्दुओं का गौरव लौटा है.

बदल गए रामलला ! मंदिर में अंदर जाते ही भगवान ने बदला स्वरूप, योगीराज का हैरान करने वाला दावा

उन्होंने आगे बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कालिकन मंदिर में 51 विद्वान पंडितों द्वारा चार दिवसीय राम रक्षा स्तोत्र पाठ का आयोजन किया गया था. अनुष्ठान के बाद वैदिक मंत्रोचार के बाद विद्वानों द्वारा हवन पूजन किया गया. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने पर आतिशबाजी की गई थी. अनुष्ठान के बाद आज कालिकन धाम में ब्राह्मण भोज आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि बिना ब्राह्मण भोज के कोई भी पूजा पाठ पूरी नहीं मानी जाती. इसलिए आज हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, कहा- माहौल खराब करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई…

बता दें कि इस भंडारे में सबसे पहले टीकरमाफी आश्रम में अध्ययनरत 151 बच्चों ब्राह्मण पुत्रों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भोजन लिया. वहीं, क्षेत्र को सैकड़ों ब्राह्मणों को पीला, लाल अंगवस्त्र और दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया. इस भंडारे में जिले के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

राम नाम की लूट! अयोध्या के ‘शबरी रसोई का बिल’ देख चौक जाएंगे आप, जाने क्यों हो रहा इतना वायरल ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H