आदित्य मिश्र,अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गेहूं की फसल को पानी की जरूरत है लेकिन नहरों में पानी न होने से किसान संकट में हैं। इसी समस्या को लेकर किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला किसानों ने हाथों में डंडा लेकर सिंचाई विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नाराज महिलाओं ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 41 सिंचाई विभाग को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की।
READ MORE : कंधों पर शव ले जाने वाले VIDEO निकला फर्जी : पुलिस बोली- महाकुंभ से इसका कोई कनेक्शन नहीं, नेपाल का वीडियो शेयर कर फैलाई अफवाह
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगी। किसान नेत्री रीता सिंह ने कहा, “हमारी गेहूं की फसल सूखने की कगार पर है। सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है। यदि जल्द ही पानी नहीं छोड़ा गया, तो किसान बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
READ MORE : Maha Kumbh 2025 : भूटान नरेश ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी ने भी लिया मां गंगा का आशीर्वाद, अक्षयवट के लिए हुए रवाना
उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी
महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि तीन-चार दिनों के भीतर नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा। लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पानी समय पर नहीं छोड़ा गया, तो वे धरने पर बैठ जाएंगी और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें