अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पत्नी के अफेयर का पता चलने के बाद पति वीरपाल ने पत्नि ज़मुना देवी के बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। आरोपी पति को डर था कि कहीं उसकी पत्नी भी सौरभ हत्याकांड जैसी साजिश रचकर उसे न मार डाले। अब पुलिस ने दम्पति को अरेस्ट कर लिया है।
सड़क किनारे मिला था शव
यह पूरा मामला जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां, 30 मार्च को पुलिस को सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान कौशिन्द्र के रूप में हुई। युवक के परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई और जांच पड़ताल में जुट गई। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हसनपुर थाना और एसओजी की टीम ने 48 घंटे के भीतर इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया। पुलिस ने वीरपाल और उसकी पत्नी जमुना देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान जो कहानी सामने आई। उसे सुनने के बाद वह चौंक गए।
READ MORE : निकिता 40 मिनट तक… मानव शर्मा सुसाइड केस में बहन ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, बताई सुसाइड के रात की खौफनाक कहानी.
दो साल से चल रहा था अवैध संबंध
जमुना देवी और कौशिन्द्र के बीच पिछले दो सालों से अवैध संबंध थे। जब पति वीरपाल को इस बारे में पता चला, तो उसने अपनी पत्नी को कौशिन्द्र से दूर रहने की हिदायत दी। लेकिन कौशिन्द्र बार-बार जमुना से मिलने की जिद करता रहा और धमकियां देने लगा। वीरपाल को डर सताने लगा कि कहीं उसकी पत्नी और प्रेमी मिलकर उसका भी वही अंजाम न कर दें, जो मेरठ के सौरभ का हुआ था—ड्रम में भरकर हत्या! इसी डर ने उसे इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
READ MORE : सौरभ के ‘हत्यारों’ का एक रूप ऐसा भी…कातिल मुस्कान और सनकी साहिल जेल में करते हैं ये काम, जानकर रह जाएंंगे हैरान
पुलिस ने बताया कि 30 मार्च की रात पति-पत्नी ने मिलकर खौफनाक साजिश रची। उन्होंने फोन करके कौशिन्द्र को घर बुलाया और मौका पाकर उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद करीब तीन-चार घंटे तक शव को घर में ही रखा। अंधेरा होने के बाद वीरपाल ने अपने साले राजीव को बुलाया और दोनों ने मिलकर शव को बाइक पर बैठाया और सड़क किनारे फेंक दिया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें