अमरोहा. जानवरों के प्रेम के चलते क्या आपने कभी किसी को जान देते हुए सुना या देखा है? यूपी के अमरोहा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपनी बिल्ली की मौत से इतनी टूट गई की उसने भी मौत को गले लगाना ठीक समझा. आखिरकार उसने आत्महत्या कर ली.

मामला हसनपुर नगर के मोहल्ला रहरा रोड शिव मंदिर के पास का है. जहां पूजा नाम की महिला ने शनिवार देर शाम अपने घर की तीसरी मंजिल पर जाकर फांसी लगा ली. अपनी पालतू बिल्ली की मौत के गम में पूजा ने ये कदम उठाया. बताया जा रहा है कि बिल्ली की अचानक मौत के बाद पूजा ने तीन दिन तक उसके शव को अपने साथ रखी रही. वो उसके जिंदा होने की आस लगाए बैठी रही. लेकिन जब बिल्ली नहीं जागी, तो पूजा ने भी फांस लगा ली.

इसे भी पढ़ें : बेटी होना अभिशाप है? शादी वाले घर में सुनाई दे रही थी शहनाई की गूंज, फिर हुआ कुछ ऐसा कि सिसकियों में तब्दील हो गई खुशियां

बिल्ली के ही इर्द-गिर्द घूमता था पूजा का जीवन

परिजनों ने बताया कि पूजा दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ी थी. वह काफी समय से एक बिल्ली पाल रही थी. उसका पूरा जीवन इस बिल्ली के इर्द-गिर्द घूमता था. बिल्ली के साथ ही उसका खाना-पीना और सोना होता था. जब बिल्ली की मौत हुई, तो पूजा ने उसे अपने साथ रखा और तीन दिन तक उसके जिंदा होने का इंतजार करती रही. लेकिन जब बिल्ली नहीं जागी, तो पूजा ने भी अपनी जिंदगी खत्म कर ली. आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.