लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। बहुजन समाज पार्टी के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। आइए जानते है कि ASP ने किस विधानसभा सीट पर किसे टिकट दिया है…
ASP ने इन सीटों पर किया प्रत्याशी का ऐलान
चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से जाहिद हुसैन, मिर्जापुर की मझवां सीट से धीरज मौर्या और गाजियाबाद सदर सीट से चौधरी सतपाल को टिकट दिया है। ASP के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बाकी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: UP By-Elections 2024: फूलपुर सीट से BSP ने चला बड़ा दांव, मायावती ने उतारा दलित प्रत्याशी
BSP ने इन सीटों पर उतारें उम्मीदवार
इधर, बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी की चार विधानसभा सीटों पर पहले ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी। बहुजन समाज पार्टी ने मिल्कीपुर से रामगोपाल कोरी और मीरापुर से शाह नजर को टिकट दिया है। अंबेडकरनगर की कटेहरी से अमित वर्मा, फूलपुर सीट पर शिवबरन पासी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर शाह नजर को टिकट दिया है।
UP की इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
- करहल विधानसभा
- मिल्कीपुर विधानसभा
- कटेहरी विधानसभा
- कुंदरकी विधानसभा
- सीसामऊ विधानसभा
- गाजियाबाद विधानसभा
- खैर विधानसभा
- फूलपुर विधानसभा
- मझवां विधानसभा
- मीरापुर विधानसभा
ये भी पढ़ें: UP By-Elections 2024: सपा और भाजपा के सहयोगियों ने बढ़ाई चिंता, 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर खींचतान जारी
आपको बता दें कि यूपी उपचुनाव के लिए खाली हुई 10 सीटों में से 5 सीट मिल्कीपुर, करहलस, सीसामऊ, कुंदरकी और कटेहरी समाजवादी पार्टी के पास थीं। जबकि बीजेपी के पास गाजियाबाद, फूलपुर, खैर और मझवां सीट पर कब्जा था। वहीं मीरापुर सीट बीजेपी के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक