लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव के लिए मंत्रियों की फौज उतार दी है। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद जमीन तैयार करने में जुटे हैं। सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों से भेंट करने के बाद उन्होंने अब जिलों का भी दौरा शुरू कर दिया है।
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विकास, संवाद और साथ के जरिए उपचुनाव को साधने की कोशिश शुरू की है। उन्होंने जिलों में रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को साधने का जरिया बनाया है। बीते 17 अगस्त को अंबेडकरनगर, 18 को अयोध्या और 22 अगस्त को मुजफ्फरनगर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जहां 17 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
ये भी पढ़ें: UP assembly by-election : निषाद पार्टी ने की प्रभारियों की घोषणा, इन विधायकों को मिली जिम्मेदारी
कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मन मुताबिक परिणाम न मिलने में एक बड़ा कारण रोजगार का भी था। जिसे विपक्षी दलों ने मुद्दा बनाया। यही वजह है कि सीएम योगी ने नौजवानों को साधने के लिए जिन जिलों में चुनाव है, वहां रोजगार मेला और विकास की परियोजनाओं की सौगात देने में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी इसका लाभ लेने का प्रयास कर रही है।
UP की इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
- करहल विधानसभा
- मिल्कीपुर विधानसभा
- कटेहरी विधानसभा
- कुंदरकी विधानसभा
- सीसामऊ विधानसभा
- गाजियाबाद विधानसभा
- खैर विधानसभा
- फूलपुर विधानसभा
- मझवां विधानसभा
- मीरापुर विधानसभा
ये भी पढ़ें: UP By-Election: उपचुनाव को लेकर बसपा ने की बड़ी घोषणा, संगठन में भी फेरबदल, जानिए मैदान पर उतरेगा कि नहीं हाथी
आपको बता दें कि यूपी उपचुनाव के लिए खाली हुई 10 सीटों में से 5 सीट मिल्कीपुर, करहलस, सीसामऊ, कुंदरकी और कटेहरी समाजवादी पार्टी के पास थीं। जबकि बीजेपी के पास गाजियाबाद, फूलपुर, खैर और मझवां सीट पर कब्जा था। वहीं मीरापुर सीट बीजेपी के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक