शब्बीर अहमद, भोपाल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को कराया जाएगा। पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। वहीं विधानसभा चुनाव के छठवे चरण में होने वाले मतदान से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) यूपी में तूफानी चुनाव प्रचार करेंगे। 

इसे भी पढ़ेः ‘जयारोग्य अस्पताल’ में जिंदा मरीज को मृत घोषित कियाः डॉक्टरों ने दुर्घटना में घायल महिला को बिना इलाज किए मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पति ने सीने पर हाथ रखा तो धड़क रहा था दिल 

मुख्यमंत्री 27 और 28 को उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। 2 दिन में उत्तर प्रदेश की 6 विधानसभा में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील करेंगे।

इसे भी पढ़ेः भोपाल में हिट एंड रनः नशेड़ी युवक ने चार महिला आरक्षकों पर चढ़ाई कार, 200 मीटर तक घसीटता ले गया, तीन की हालत गंभीर

सीएम शिवराज  27 को घोसी, सिकंदरपुर और हाटा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 28 को जखनिया, मुंगरा बादशाहपुर और जफराबाद विधानसभा की जनसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। जफराबाद में प्रत्याशी हरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ेः डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से वकील की हत्याः 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बता दें कि 27 फरवरी को पांचवें चरण की जिन 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें 90 फीसदी सीटों पर बीजेपी और अपना दल गठबंधन का कब्जा है।  2017 के विधानसभा चुनाव में इन 60 सीटों में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थी। वहीं, सपा के खाते में महज 5 सीटें मिली थी. इसके अलावा कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीती थी. बसपा इस चरण में खाता भी नहीं खोल सकी थी।

इसे भी पढ़ेः मेरी पॉलिसी मेरे हाथः सीएम शिवराज और केंद्रीय कृषि मंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान का इंदौर से करेंगे शुभारंभ, 20 किसान होंगे शामिल 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus