लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को सदन में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश किया। इससे पहले विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंसी ठिठोली हुई। प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव पर तंज कसा। जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया है।
भतीजे ने चाचा को गच्चा दिया- CM योगी
दरअसल, यूपी विधानसभा में कार्रवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी से सवाल किया, जिस पर उन्होंने शिवपाल यादव का नाम लिए बिना ही बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया, चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है।
अखिलेश यादव ने किया पलटवार
सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। दिल्ली में उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ‘मैंने धोखा नहीं दिया। योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली को गच्चा दिया है।’ इस बयान से अखिलेश का इशारा यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की कम सीटों को लेकर था।
ये भी पढ़ें: UP Aassembly Monsoon Session 2024: CM योगी और चाचा शिवपाल की इस बात पर सदन में लगे ठहाके, जानें क्या कहा? देखें Video
शिवपाल ने भी बोला हमला
वहीं सीएम योगी के बयान पर शिवपाल यादव ने भी पलटवार किया। शिवपाल ने कहा कि हमें गच्चा नहीं मिला है हम समाजवादी लोग हैं, माता प्रसाद पांडेय बहुत सीनियर हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। शिवपाल सिंह ने सदन में बड़ी बात कहा कि हम तीन साल तक तो आपके सत्ता पक्ष के संपर्क में थे आपने भी तो हमें गच्चा दे दिया था। अभी कह दे रहा हूं कि 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं की आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे।
ये भी पढ़ें: UP Budget: विधानसभा में पेश हुआ अनुपूरक बजट, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इतने करोड़ का बजट किया पेश
सदन में अनुपूरक बजट पेश
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र का आगाज सोमवार से हुआ। यह सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। वहीं आज सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। बजट की राशि 12,993 करोड़ रुपए है, जो कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है। बजट में ऊर्जा विभाग के लिए 200 करोड़ रुपये, परिवहन विभाग के लिए 100 करोड़ रुपये, यूपी रोजगार मिशन, रोजगार के लिए 49.8 करोड़ रुपये , ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये, संस्कृति विभाग के लिए 75 करोड़ रुपये का बजट मिला।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक