लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र की कार्यवाही चौथे दिन आज शुरू हो चकी है. विधानसभा में किसानों की आय दोगुनी करने संबंधित सवाल पर जमकर हंगामा हुआ है. वहीं सपा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर लिया है.
पल्लवी पटेल के सवाल पर जब क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जवाब दे रहे थे तब हंगामा हुआ. उसके बाद में समाजवादी पार्टी के विधायक सदन से बाहर चले गए. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक हंगामा करते रहे. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अलग-अलग प्रश्नों का उल्लेख करते हुए बताया था कि किस तरह से न्यूनतम समर्थन मूल्य उन्होंने लगातार बढ़ाया है. दावा किया है कि अनेक सब्सिडी और समर्थन मूल्य लगभग दो गुना हो चुके हैं, जिससे किसानों को भरपूर फायदा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने कृषि मंत्री के बयान का स्वागत किया. कृषि मंत्री के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना नाराजगी में सदन छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा कि ‘विपक्षी के सदस्य कह रहे हैं कि उनको बोलने का अवसर नहीं मिल रहा. अगर ऐसा है तो मैं चला जाता हूं. सदन 20 मिनट के लिए स्थगित किया गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कुछ ही देर पहले सदन में आकर बैठे थे. इसके बाद हुए हंगामे से नाराज महाना ने सदन छोड़ दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक