लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सपा विधायक सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए काले कपड़े पहनकर पहुंचे. सपा नेताओं का कहना है कि सदन में मोबाइल और पोस्टर बैनर बैन कर दिया है. ऐसे में अब प्रदर्शन का यही तरीका बचा है. 

सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सरकार को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार संवाद नहीं चाहती. शिवपाल यादव ने लिखा- बिजली, पानी, सड़क, खेती-किसानी और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर असफल हुई सरकार, अब इतनी निःशब्द है कि सदन में भी संवाद नहीं करना चाहती. सदन चलाने से भागती यह भाजपा सरकार. 

इसे भी पढ़ें – आज विधानसभा में अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा कार्यालय का होगा उद्घाटन, शीतकालीन सत्र में देंगे भाषण

तस्वीरों में सपा विधायक अतुल प्रधान, राकेश प्रताप सिंह समेत कई नेता नजर आ रहे हैं. कोई काली शॉल तो कोई काली सदरी में दिखाई दे रहा है. वहीं, कुछ नेता पूरी की पूरी काली वेशभूषा में नजर आए. गौरतलब है कि नए नियम के तहत सदन में विरोध के लिए बैनर-पोस्टर, काले झंडे दिखाना बैन हो गया है. ऐसे में विरोध के लिए सपा नेताओं ने ये तरीका निकाला है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक