विक्रम मिश्र, लखनऊ। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है विरोध करना लेकिन हर मसले पर विरोध करें ये ठीक बात नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि बिना किसी तथ्य और बिना साक्ष्य के हल्ला नहीं मचाना चाहिए। ऐसा करने में विपक्ष का ही मान मर्दन होता है।

READ MORE : Sambhal Shiv Mandir: संभलेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विष्णु शरण रस्तोगी, 1978 दंगे की बताई दर्दनाक दास्तान

पहले यूपी में प्रति व्यक्ति आय 44 रुपये था अब 60 है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन मे बताया कि पहले की सरकारों में यूपी के प्रति व्यक्ति के एक दिन की कमाई 44 रुपये के आसपास थी लेकिन भाजपा यानी कि हमारे कार्यकाल में 60 रुपये तक आमदनी बढ़ाई गई। हमारी सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई। किसान और गरीब वर्ग के लोगों के लिए काम किया। विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार विकास की नई इबारत लिख रहा है। लेकिन विपक्ष को बस हल्ला ही मचाना है। यूपी में हर तरफ विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्य किया जा रहा है।

READ MORE : संभल में मिला एक और मंदिर : गेट पर कई सालों से लगा हुआ था ताला, राधा-कृष्ण और बजरंग बली की मिली मूर्तियां

सरकार युवाओं के हित के लिए काम कर रही है

सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 2017 के पहले का दौर कोई नहीं भुला जब 86 एसडीएम के पद पर 56 एक ही जाति के लोगों को भर दिया गया था। वहीं प्रयागराज है जहां, पब्लिक सर्विस कमीशन में उसे अध्यक्ष बना दिया गया था जिसकी डिग्री फर्जी थी। विपक्ष द्वारा मुद्दा तथ्यहीन था, सरकार की नीति नियत साफ है, इसी का परिणाम है कि 12 लाख से ज्यादा नौजवानों को स्किल कुशल किया गया है। सरकार युवाओं के हित के लिए काम कर रही है। पेपर लीक के लिए हमने अध्यादेश पारित किया है। सरकारी नौकरियों में युवाओं को ईमानदारी पारदर्शिता के साथ आरक्षण के नियमों के साथ नौकरियां मिले इसके कार्य हो रहे है।

READ MORE : अभिशाप है ये रेलवे लाइन, मौत के बाद झटपट होता अंतिम संस्कार, जानिए वजह

कल होगी अनुपूरक बजट पर चर्चा

बता दें कि यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन अधिसूचनाओं, अध्यादेशों, नियमों को सदन के पटल पर रखा गया। आज यानि 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया गया। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, और उसके बाद उसे पारित किया जाएगा। इसके अलावा 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा।