लखनऊ. यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान में राज्य भर में छापेमारी में एक दर्जन से अधिक PFI नेताओं को हिरासत में लिया है. मंगलवार को यूपी में एक बार फिर से पीएफआई के ठिकानों में रेड पड़ी है.
बता दें कि देशभर में यूपी समेत आठ राज्यों में पीएफाई के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इसी दौरान यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाया है. इस अभियान के दौरान राज्यभर में छापेमारी में एक दर्जन से अधिक पीएफआई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. ये बीते कुछ दिनों में दूसरी बार है जब राज्यभर में छापेमारी हुई है. इससे पहले भी छापेमारी के बाद कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया गया था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी समेत दूसरी एजेंसियों ने मंगलवार को दोबारा पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी दूसरे राउंड की बताई जा रही है. इससे पहले छापेमारी के बाद खुलासा हुआ था कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के टारगेट पर थी. सूत्रों के मुताबिक ATS की टीम ने पश्चिमी यूपी के मेरठ-बुलंदशहर समेत कई ठिकानों पर ये छापेमारी की है.