लखनऊ. यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अलीगढ़ से चार संदिग्ध ISIS आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आतंकी राकिब इमाम को अलीगढ़ से और नवेद सिद्दकी, नोमान और मो. नाजिम को संभल से गिरफ्तार किया गया है.

ATS के हत्थे चढ़े चारो आतंकी अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय (AMU) से बी टेक और बीएससी में स्नातक हैं और आईएसआईएस मॉड्यूल के सक्रिय सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे. इनके पास से जेहादी साहित्य समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं. एटीएस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें – यहां जन्मा 4 पैर, 4 हाथ और 2 गुप्तांग वाला बच्चा, जानिए डॉक्टरों ने क्या कहा…

आरोपियों की पहचान रकीब इमाम अंसारी (29), नावेद सिद्दीकी (23), मोहम्मद नोमान गफ्फार (27) और मोहम्मद नाज़िम (33) के रूप में हुआ है. चारों एएमयू से बी.टेक और बी.एससी में स्नातक हैं. एटीएस ने कहा कि चारों छात्र एएमयू और आईएसआईएस से जुड़े थे और कथित तौर पर राज्य भर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहे थे.

विशेष डीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपी आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित थे और राज्य में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपने आईएसआईएस आकाओं से निर्देश ले रहे थे. एटीएस ने उनके पेन ड्राइव से आईएसआईएस और भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा (एक्यूआईएस) से संबंधित प्रचार सामग्री बरामद की.

इसे भी पढ़ें – घर से भागकर बाइक से जा रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ट्रक ने रौंदा, दोनों की हुई मौत

एटीएस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चारों लोगों के नाम अरसलान और तारिक से पूछताछ के दौरान सामने आए, जिन्हें पहले 6 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. बाद में 8 नवंबर को एक अन्य संदिग्ध वजीहुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. उसने एएमयू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक