लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाकर अवैध रूप से भारत में रहे रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने कहा कि अलीगढ़ से खालिक अहमद नाम के शख्स को गिफ्तार किया है, जो अवैध तरीके से भारतीय क्षेत्र में घुसा और अलीगढ़ में रशीदीन मस्जिद में इमाम बनकर रह रहा था.

एडीजी, एटीएस, नवीन अरोड़ा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या नागरिकों के खिलाफ अभियान को तेज किया गया, तो वह जम्मू चला गया था. अरोड़ा ने बताया कि खालिक ने देवबंद, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के मदरसों में पढ़ाया था. एडीजी ने बताया कि जब खालिक के पहचान पत्रों की जांच की गई तो वे नकली पाए गए. बाद में, उसकी पहचान म्यांमार के एक अक्यब जिले के मूल निवासी के तौर पर हुई.

इसे भी पढ़ें – कानपुर हिंसा : जफर हयात के संगठन को फंडिंग करते थे बिल्डर, बिजनेसमैन और राजनेता