लखनऊ. यूपी एटीएस के एएसपी राहुल श्रीवास्तव को रेप के आराेप लगने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. पूर्व डीजीपी विजय कुमार की सिफारिश पर शासन ने की यह कार्रवाई की है. राहुल श्रीवास्तव पर एक युवती ने रेप और अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था.
यूपी एटीएस में तैनात रेप के आरोपी और यूपी पुलिस के मीडिया प्रभारी एएसपी राहुल श्रीवास्तव को पूर्व डीजीपी की संस्तुति पर शासन की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके बाद अब लखनऊ पुलिस इस मामले में कभी भी गिरफ्तारी कर सकती है.
इसे भी पढ़ें – दो युवकों ने महिला का किया अपहरण, दोनों ने कमरे में बंधक बनाकर 6 दिनों तक किया गैंगरेप, फिर…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने अपने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में एफआईआर दर्ज शिकायत को आधार बनाते हुए बयान दर्ज कराते हुए बताया है कि लखनऊ के चार बड़े होटल में उसके साथ ब्लैकमेल कर रेप किया गया. जिसके सबूत भी पेश किए गए हैं. वहीं पुलिस भी विवेचना के दौरान उन्हें एकत्र कर रही है.
पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस अधिकारियों तक आरोपी राहुल श्रीवास्तव के पद और पहुंच का उपयोग कर जांच को प्रभावित करने की शिकायत की थी. लेकिन जब मामला ने तूल पकड़ा तो गुपचुप तरीके से राहुल श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि मुकदमा दर्ज होते ही उनको पुलिस मुख्यालय आने से रोक दिया गया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक