मनेंद्र पटेल, दुर्ग। एक बड़े घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने भिलाई से संदिग्ध आतंकी को पकड़ने में कामयाबी पाई है. संदिग्ध वजाहिद्दीन इदरीस बीते एक साल से स्मृति नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था. इदरीस के ISIS से तार जुड़े होने की बात कही जा रही है. उत्तर प्रदेश एटीएस ने सुपेला थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार, वजाहिद्दीन इदरीस उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के फिरदौस नगर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ धारा 121(A), 122, 13, 18, 18, (B), 38 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 एटीएस थाना लखनऊ में मामला दर्ज है. ISISI संगठन से जुड़ा आरोपी स्मृति नगर में छुपकर रह रहा था.

आरोपी ने पकड़े जाने के बाद बताया कि वह SAMU ( Student of aligarh Muslim Univercity) में संविदा पढ़ाता था, और अभी कुछ समय से छत्तीसगढ़ आना-जाना करता था. फिलहाल, वह परिवार में ही एक बहन की शादी के सिलसिले में भिलाई आया हुआ था.