अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने दलित युवती की हत्या के खुलासे का दावा किया है। तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी दिग्विजय सिंह उसी गांव का रहने वाला है। इस संबंध में एसएसपी राजकरन नय्यर आज सुबह केवल पांच मिनट की प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। तीनों आरोपियों ने नशे में धूत होकर घटना को अंजाम दिया।

नग्न अवस्था में मिला था युवती का शव

बता दें कि जिले के सहनवा गांव में शनिवार सुबह एक दलित युवती का शव नग्न अवस्था में नाले में मिला था। युवती के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे। उसके कपड़े नाले चंद कदम दूर पड़े मिले। दलित युवती पिछले दो दिनों से अपने घर से लापता थी। लड़की का पैर टूटा हुआ था, आखें फूटी थी और प्राइवेट पार्ट में डाला गया था। परिजनों और स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की आशंका जताई थी। वहीं मामले को लेकर एसएसपी का कहना है कि युवती की दोनों आंखें नहीं फूटी थी। हाथ-पैर तोड़ने की बात भी गलत है। इंजरी की वजह से मौत हुई है। वहीं इस घटना को लेकर अखिलेश और राहुल ने सरकार पर जमकर निशान साधा है।

READ MORE : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी की तबीयत बिगड़ी, 34 सालों से कर रहे प्रभु श्रीराम की सेवा

अखिलेश बोली- पुलिस ने लापरवाही बरती है

अखिलेश ने इस घटना को लेकर कहा था कि ये बेहद दुःखद ख़बर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी। हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है। उन सबके ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए।

READ MORE : Prayagraj Mahakumbh Traffic Update : जानें से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान, जानिए संगम के लिए कौन-कौन से पांटून पुल खुले?

राहुल और मायावती ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है। तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी। एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा। वहीं BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा कि अयोध्या के सहनवां में दलित बच्ची का शव मिला। दलित बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है। उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई है। बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार भी हुआ है। यह बेहद दुःखद व अति गम्भीर मामला है, सरकार सख्त कदम उठाए, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।