बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक युवती अपने प्रेमी के खातिर पानी की टंकी पर मरने के लिए चढ़ गई। युवती अपनी बहन के देवर से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती थी। इस संबंध में उसने घर वालों से बातचीत की लेकिन वे नहीं माने। जिसके बाद युवती पानी टंकी पर चढ़ी और कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
यह पूरा मामला जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां, एक लड़की अपने गांव के पानी के ओवरहेड टैंक पर एकाएक चढ़ गई और वहां से कूदने की कोशिश करने लगी। लड़की को वहां देखकर परिजनों के हाथ पांव फूल गए और पूरे गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने लड़की को नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वो अपने प्रेमी से शादी कराने की मांग पर पड़ गई। मामला हाथ से फिसलता देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले उसे समझाने का प्रयास किया। युवती बार-बार नीचे नीचे कूदने की धमकी देती रही। उसके बाद पुलिसकर्मी और गांव के लोग चुपके से टंकी पर चढ़े और उसे पकड़ लिया। इस दौरा वह पुलिसकर्मियों के साथ बहस करने लगी। काफी मशक्कत के बाद उसे टंकी से नीचे उतारा गया। पुलिस ने बताया कि युवती अपनी बहन के देवर से प्यार करती है और उसी के साथ शादी करना चाहती है। इस संबंध में उसने अपनने परिजनों से बातचीत की लेकिन वे इस रिश्ते को मानने के लिए राजी नहीं थे।
इसे भी पढ़ें- ‘जय गंगा मैया’… महाकुंभ में यूपी DGP प्रशांत कुमार ने लगाई आस्था की डुबकी, भीड़ को लेकर कह दी ये बात…
पुलिस ने आगे कहा कि प्रेम प्रसंग की बात सुनते ही लड़की के परिजन भड़क गए और उसकी शादी तत्काल किसी और जगह करने की प्लानिंग करने लगे। जिसके चलते युवती आत्महत्या करने के लिए पानी टंकी पर चढ़ गई। मामले की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और लड़की को समझा-बुझाकर शांत किया। एसएचओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि परिजनों को समझा दिया गया है, फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें