बागपत। उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। सपा और कांग्रेस नेता संभल हिंसा मामले पर भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। इसी बीच संभल हिंसा पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है। किसान नेता ने कहा कि सरकार का काम मस्जिद और मंदिर तलाश करना है। जनहित के मुद्दों से उनका कोई लेना देना नहीं है।
टिकैत ने आगे कहा, सरकार को किसान, गरीब, बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करनी चाहिए लेकिन वो मस्जिद और मंदिर की तलाश कर रहे हैं। किसान अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लेकिन उनको मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। मुझे किसानों की मीटिंग में जाने से रोकना दुर्भाग्य की बात है।
दिल्ली एनसीआर में 10 साल व्हीकल पर लगी रोक को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि वाहन बंद होने से जनता को परेशानी होगी। एक दिन जनता ही इसका विरोध करेगी। वहीं छत्तीसगढ़ में जंगलों की हो रही कटाई को लेकर टिकैत ने कहा सरकार ही जंगल कटवा रही है।
बता दें कि 24 नवंबर को स्थानीय कोर्ट के आदेश पर संभल के शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें