अनूप मिश्रा, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच-लखनऊ मार्ग स्थित विजय उत्सव मैरिज लॉन में बुधवार को विवाह कार्यक्रम पूरा हुआ। गुरुवार सुबह अचानक लाउडस्पीकर में आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। एक महिला ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाया। लेकिन तब तक टेंट समेत दहेज का सामान भी जलकर राख हो गया। कोतवाली देहात के लखनऊ मार्ग पर मोहल्ला बंजारी मोड़ में विजय उत्सव मैरिज लॉन है। जिसमें बुधवार को एक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
READ MORE : यह साधु की भाषा नहीं… मुलायम सिंह पर विवादित टिप्पणी से भड़के महंत ज्ञानदास, बोले- राजू दास संत नहीं, उसे अयोध्या पहुंचकर बताऊंगा
जिला अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ ने बताया कि गुरुवार सुबह 4.30 बजे पुलिस को संतोष कुमारी ने फोन कर आग लगने की सूचना दी। पुलिस और मोहल्ले के द्वारा लॉन में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के सूर्य प्रकाश यादव, दशरथ गौतम, अवनीश चौहान और वाहन चालक राम अभिलाष तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। आज ऑफिस आ रहे हैं। लगभग 15 दिन में एनओसी जारी हो जाएगी। फायर सिलेंडर भी लगाए जाएंगे।
READ MORE : महाकुंभ में एक और हेलीकॉप्टर सेवा : बोट क्लब के पास से भरेगा उड़ान, ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग सबसे पहले लाउडस्पीकर से लगी। इसके बाद टेंट में आग लगने के बाद दहेज के रखे लकड़ी समान को चपेट में ले लिया। सभी समान जलकर राख हो गए। हालांकि एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से विवाह कार्यक्रम के साथ मोहल्ले के लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। विजय उत्सव लान में विभाग का एनओसी नहीं है। इसके लिए नोटिस जारी किया गया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक