बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पयागपुर-शिवदहा मार्ग पर दो सगे ममेरे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए। बाइक सवार दोनों युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उनकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने अज्ञात आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।
पयागपुर थाना क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर के पास का है। जहां, बाइक में सवार होकर शिवशंकर पुरवा और उसका ममेरा भाई सूरज पांडेय किसी काम से बहराइच गए थे। दोनों शुक्रवार की शाम बाइक से लौट रहे थे। तभी इनायतपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें : वाह! मौज कर दी… अब मनचाहा ट्रांसफर ले सकेंगे 1 लाख 42 हजार शिक्षामित्र, योगी सरकार का बड़ा फैसला
इलाज के दौरान दोनों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करूणाकर पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को इलाज के लिए सीएचसी पयागपुर पहुंचाया। जहां निखिल शुक्ला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं सूरज पांडेय की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान सूरज की भी मौत हो गई। राहगीरों के मुताबिक, हादसे के समय दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। जिससे चोटें ज्यादा घातक साबित हुईं।
इसे भी पढ़ें : अब नहीं होगी परेशानी! महाकुंभ 2025 को देखते हुए अयोध्या से प्रयागराज के लिए चलेगी ट्रेन, शेड्यूल जारी
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी करूणाकर पांडेय ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। मृतक निखिल शुक्ला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन संतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों युवक रिश्ते में ममेरे भाई थे और ननिहाल से लौट रहे थे। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें