गाजियाबाद कोर्ट में मंगलवार को हुए हंगामे और बवाल के बाद बार काउंसिल ने जांच समिति का गठन किया है. जिसमें 5 लोगों को सदस्य बनाया गया है. बार काउंसिल ने अपने पत्र में लिखा है कि 29.10.2024 को गाजियाबाद कचेहरी परिसर के अन्दर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया है. जिला जज ने माननीय उच्च न्यायालय को सूचित किए बिना या बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को संज्ञान में लिए बिना ही पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तत्काल बुलाकर अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कराया है.

पत्र में आगे लिखा है कि इस कृत्य पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अपना विरोध दर्ज कराती है और प्रकरण की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच के लिए विशेष जांच समिति गठित की जाती है.

इसे भी पढ़ें : गाजियाबाद कोर्ट परिसर में मचा बवाल, वकीलों पर लाठीचार्ज, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

इन्हें बनाया जांच समिति का सदस्य-

  • रोहिताश्य कुमार अग्रवाल
  • मधुसूदन त्रिपाठी
  • अरुण कुमार त्रिपाठी
  • अजय यादव
  • प्रशाना सिंह अटल

काउंसिल ने इन सदस्यों को गाजियाबाद जाकर इस प्रकरण की जांच कर अपनी आख्या बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में प्रस्तुत करने को कहा है. काउंसिल ने कहा है कि दोषी अधिकारी चाहे यह पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी हो या न्यायिक अधिकारी हो, बक्शे नहीं जाएंगे. काउंसिल ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश माननीय उस्य न्यायालय से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए.