बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में मास्क नहीं लगाने पर बड़ी घटना हुई है. रेलवे कर्मचारी (ग्राहक) बिना मास्क लगाए बैंक में प्रवेश कर रहा था. उसे सुरक्षाकर्मी ने अंदर जाने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मी ने ग्राहक को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में घायल ग्राहक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि मामले में पुलिस ने आरोपी सुरक्षागार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
मास्क नहीं लगाने पर हुआ था विवाद
दरअसल पूरा मामला बरेली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिस की है. घायल ग्राहक सिविल लाइंस का निवासी है. रेलवे में काम करता है और उनका नाम राजेश कुमार राठौर (35 वर्ष) है. शुक्रवार को राजेश बगैर मास्क लगाए बैंक पहुंच गया. जहां सुरक्षा गार्ड केशव प्रसाद ने उन्हें अंदर घुसने से इंकार कर दिया. इतने में ही दोनों के बीच कहासुनी भी हुई.
तैश में आकर ग्राहक को मारी गोली
मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई. फिर तैश में आकर सुरक्षागार्ड केशव प्रसाद ने राजेश कुमार को बंदूक से गोली मार दी. गोली सीधे दाएं पैर में जा लगी. लहूलुहान होने से बैंक का फर्स भी खून से लाल हो गया. ग्राहक घायल अवस्था में वही लेट गया. घटना के बाद बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने सुरक्षागार्ड को किया गिरफ्तार
गोली लगने से घायल ग्राहक राजेश कुमार को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सुरक्षागार्ड केशव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले में पता लगा रही है कि गोली क्यों और कैसे चली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
https://youtu.be/8emC2yhdbJc
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक