बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, मधुमक्खियों के हमले में एक किसान की मौत हो गई। मृतक फार्मर आईडी बनवाने के लिए बरेली गया था। जब वह वापस लौट रहा था तो मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

किसान की तड़प-तड़पकर मौत

यह पूरा मामला जिले के नावाबगंज थाना क्षेत्र के घास मंडी के पास का है। थाना परिसर में एक विशाल पीपल का पेड़ है। जिसमें बहुत बड़े मधुमक्खियों को छत्ता बना हुआ है। इसी के पास से किसान सुरेश चंद्र गुजर रहा थे तभी मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया। किसान दर्द से चीखता और चिल्लाता रहा लेकिन आस-पास मौजूद किसी भी शख्स ने उनकी मदद नहीं की। मधुमक्खियों के हमले से किसान बुरी तरह घायल हो गया और बेहोश होकर जमीन पर धड़ाम से गिर गया। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों की मानवता जागी और उन्होंने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर किया और इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।

READ MORE : मुकदमे के डर से शख्स ने उठाया ऐसा कदम ! परिजनों ने सड़क में किया जमकर हंगामा, बोले- न्याय मिलना चाहिए नहीं तो

प्रशासन की लापरवाही उजागर

प्रशासन की लापरवाही से एक शख्स की जान चली गई। इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। छत्ता हटाने को लेकर एसडीएस अजय कुमार ने नगर पालिका परिषद को पत्र भी लिखा लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की वजह से बेगुनाह लोगों की जान जा रही हैं। जल्द से जल्द इस छत्ते को यहां से हटाया जाए।

देखें वीडियो :-