बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एथेनॉल प्लांट में विस्फोट हो गया था। इस हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई। वहीं एक मजदूर अभी स्वस्थ है। प्लांट के ट्रायल के दौरान फर्मेंटेशन टैंक में ओवरहीटिंग के चलते विस्फोट हो गया था। जिसके चलते टैंक की कैप खेतों में जा गिरी और देखते ही देखते प्लांट में आग लग गई।
जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट का मामला
यह पूरा मामला जिले के आंवला-अलीगंज रोड पर स्थित जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट का है। जहां, सोमवार सात अप्रैल को सुबह 8 बजे एथेनॉल प्लांट में बॉयलर फटने से विस्फोट हो गया था। जिसमें तीन मजदूर झुलस गए थे। जिनमें से दो की हालत गंभीर थी। जिन्हें आनन फानन में बरेली के निजी अस्पताल में एडमिट किया गया था। अस्पताल में पांडी गांव निवासी आदेश यादव की दो दिन पहले ही मौत हो गई थी। आज उसी गांव के चंद्रहंस यादव की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
READ MORE : गाजीपुर एनर्जी पावर प्लांट में लगी आग, दूर से दिखाई दे रहा धुएं का गुबार, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
वहीं एसडीएम आंवला नहनेराम ने कहा कि कंपनी मैनेजमेंट ने मृत मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है। इसके साथ ही दोनों परिवारों के 1-1 सदस्य को नौकरी दी जाएगी। वहीं सरकार प्रभावित किसानों को दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें