बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में धान की मड़ाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां एक युवक थ्रेसर मशीन में फंस गया। जिससे उसकी मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
थ्रेसर में फंसे युवक की दर्दनाक मौत
यह पूरा मामला जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र का है। जहां खदरा ग्राम पंचायत के रमवापुर गांव में धान की मड़ाई के दौरान एक युवक थ्रेसर मशीन में फंस गया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगों ने किसी तरह मशीन बंद किया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
READ MORE: धान की मड़ाई के दौरान बड़ा हादसा, थ्रेसर में फंसे युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
इधर, घटना की सूचना मिलते ही दुबौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर चनवापुर गांव निवासी राम धीरज चौधरी (24) अपने भाइयों के साथ रमवापुर स्थित खेत में धान की मड़ाई कर रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

