भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही में विवाह का मंडप सजा था… दुल्हन भी सज-धज कर जयमाल लिए दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन इसी बीच दूल्हे ने ऐसा कांड कर दिया कि पूरे विवाह समारोह में बवाल मच गया. दुल्हन ने शादी इनकार कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने दूल्हे के बाप पिता-दादा को बंधक बना लिया.
दरअसल, पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के फत्तूपुर का है. यहां की रहने वाली शीला देवी की बेटी पिंकी की शादी जौनपुर जिले के जयरामपुर निवासी गौतम से होनी थी. लेकिन बुधवार की रात जब बारात पहुंची तो दूल्हा नशे में धुत था. इतना हीं नहीं, जयमाल के स्टेज पर पहुंचा तो गालियां देने लगा.
स्टेज के पीछे गांजा पीने लगा था दूल्हा
बताया जा रहा है कि जब कुछ लोगों ने उसे समझाने के लिए स्टेज पर चढ़े तो वह नीचे उतर गया. इसके बाद जयमाल से पहले वह मंच के पीछे गांजा पीने लगा. यह देख दुल्हन भड़क गई और दूल्हे के सामने आई और शादी से इनकार कर दिया.
शराब के नशे में धुत और गांजा पीते देख दुल्हन ने किया इनकार
एक दूल्हे को शराब के नशे में धुत और गांजा पीते हुए देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि दुल्हन ने दूल्हे को शादी कार्यक्रम के दौरान नशे की हालत में देखने के बाद शादी करने से मना कर दिया.
पुलिस की समझाइश के बाद शांत हुआ मामला
दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के पिता-दादा को बंधक बना लिया. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद मामले को शांत कराया. हालांकि बारात बैरंग वापस लौट गई. पुलिस की समझाइश के बाद दूल्हे के परिजनों को भी छोड़ दिया गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m