लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य सेवादार वेद प्रकाश मधुकर और 4 सह आयोजकों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

 हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई. इसमें पैरों से कुचलकर बच्चे, महिलाओं सहित 121 लोगों बेमौत मारे गए. हादसे के बाद सत्संग करने पहुंचे भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि मौके से फरार है. अभी तक इस बाबा के खिलाफ एफआईआर तक नहीं हुई है.

वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ योगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों से मुलाकात की. सीएम के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हाथरस भगदड़ की घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घायल महिलाओं से मुलाकात की. एनसीडब्ल्यू की प्रमुख ने सभी से अपील की है कि ऐसे बाबाओं के पीछे न भागें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m