लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भारतीय जनता पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक होगी। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भी शामिल होंगे। जिसमें यूपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।

प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज शाम को यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है। यह मीटिंग सीएम योगी आदित्यनाथ के घर पर होगी। जिसमें दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: ‘BJP की ‘स्टूल किट’ की किट-किट से जनता परेशान’: अखिलेश बोले- ये कोई काम तो करते नहीं, इन्हें ‘बयान मंत्री’ बना दें

मुख्यमंत्री के निवास पर होने वाली इस बैठक में यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव 2024 मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा है। एक ओर जहां BJP के सामने बेहतर प्रदर्शन कर संगठन को लोकसभा इलेक्शन में हुए नुकसान की हताशा से उबारने की बड़ी चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ सीटों के समीकरण उतने ही जटिल हैं। आपको बता दें कि यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि अभी इलेक्शन की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी का आज गोंडा दौरा: विकास और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा

UP की इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

  1. करहल विधानसभा
  2. मिल्कीपुर विधानसभा
  3. कटेहरी विधानसभा
  4. कुंदरकी विधानसभा
  5. सीसामऊ विधानसभा
  6. गाजियाबाद विधानसभा
  7. खैर विधानसभा
  8. फूलपुर विधानसभा
  9. मझवां विधानसभा
  10. मीरापुर विधानसभा।