लखनऊ। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष बना गए हैं। केंद्रीय मंत्री और चुनाव पर्यवेक्षक पीयूष गोयल और विनोद तावड़े ने उनके नाम की घोषणा की है। इस दौरान पुराने भाजपा प्रदेश अध्य़क्ष भूपेंद्र चौधरी ने नए अध्यक्ष पंकज चौधरी को भाजपा का झंडा सौंपा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पंकज चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से कहूंगा,आप मेरे लिए सर्वोपरि हैं,आपके लिए लड़ूंगा , अडूंगा और बात भी सुनूंगा।
मुझे विश्वास है कार्यकर्ता मेरी मदद करेंगे
यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि है। मैं आपके लिए लड़ूगा और बात करूंगा। कार्यकर्ता कभी भूतपूर्व नहीं होता है। मुझे विश्वास है कार्यकर्ता मेरी मदद करेंगे। BJP में वाद और जातिवाद नहीं चलता है। मैने महराजगंज और BJP को कभी नहीं छोड़ा। मुझे रूल नहीं करना है, रोल अदा करना है। संगठन,संपर्क, संवाद समन्वय मेरे मूल मंत्र होंगे। सभी कार्यकर्ताओं के अनुभवों का काम लिया जाएगा।
READ MORE: ‘हम सभी के सामने नई चुनौती और…’, CM योगी ने पंकज चौधरी को यूपी BJP अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, कहा- 2027 चुनाव के लिए विरोधी के पास ताकत नहीं
सभी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि
यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी ने आगे कहा कि दीनदयाल जी की सोच को पीएम मोदी ने चरितार्थ किया है। भाजपा सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि पहले गोरखपुर का नाम सुनकर लोग पीछे हो जाते थे, पर योगी जी के काम से अब लोग सम्मान से देखते हैं। मुख्यमंत्री ने इस प्रदेश का काया कल्प किया है। सभी कार्यकर्ताओं से कहूंगा,आप मेरे लिए सर्वोपरि हैं। आपके लिए लड़ूंगा, अडूंगा और बात भी सुनूंगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



