विक्रम मिश्र, लखनऊ. 500 साल के विवाद का भाजपा ने मंदिर निर्माण के साथ पटाक्षेप तो कर दिया है. लेकिन अब भाजपाई फैजाबाद लोकसभा में मिली हार की टीस अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जीत दर्ज कर मिटाने को बेताब हैं. भाजपा नेता और प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि मिल्कीपुर सीट को भाजपा जीतेगी ही. इस जीत के साथ ही एक संदेश 2027 के लिए पूरे प्रदेश में जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस जीत के साथ ही भाजपा समाजवादी पार्टी के घमंड को चकनाचूर कर देगी. फिर 2027 में भाजपा की सरकार बनेगी.
सपा नेता का भी आया बयान
पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडेय ने कहा कि भाजपा अयोध्या में सिर्फ भ्रष्टाचार के किले बनवा रही है. इसका फल लोकसभा चुनाव में अयोध्या की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर दे दिया. अब जो संदेश देशभर में पहले ही जा चुका है उसको कोई बदल नहीं सकता है. सपा प्रत्याशी की जीत पहले ही सुनिश्चित हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : Milkipur Assembly By-election : लोकसभा में अयोध्या का वातावरण प्रभावित हुआ था, उसको ठीक करने का समय आ गया है- मेयर
कांग्रेस ने दिया समर्थन
कांग्रेस ने इंडी गठबंधन के तहत ही सही मिल्कीपुर सीट पर बिना किसी शर्त के समाजवादी प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है. हालांकि दिल्ली में उन्होंने अकेले लड़ने की बात कहते हुए पुनः सरकार में वापसी की बात कही है. बता दें कि सपा और भाजपा मिल्कीपुर सीट हर हाल में जीतना चाहती है. यही वजह है कि सीएम योगी इस सीट की जिम्मेदारी खुद ली है. पिछले 15 दिनों में सीएम योगी 3 बार दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं. इस हफ्ते भी अयोध्या में दो दिन सीएम योगी अयोध्या में रहने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक