लखनऊ. यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं और 10वीं के रिजल्ट आज जारी होंगे. शनिवार को दोपहर 2 बजे हाईस्कूल का नतीजा आएगा, जबकि 4 बजे इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया जाएगा. छात्र अपना परिणाम upmsp.edu.in वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इस बात की जानकारी सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने दी.
लंबे समय से छात्र परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहें थे. अब आज बोर्ड छात्रों के इंतजार को खत्म कर देगा. बता दें कि रिजल्ट की घोषणा को लेकर सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. आपको बता दें कि इस बार कुल 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं के थे.
इसे भी पढ़ें – अग्निपथ योजना : भारी संख्या में युवक उतरे सड़कों पर, प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर बाइकें, बसें और पुलिस जीप को किया आग के हवाले
गौरतलब है कि इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 51,92,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा सिर्फ 48 लाख छात्रों ने ही दी थी.