लखनऊ. यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम बड़ी मीटिंग बुलाई है. इस मामले में सीएम कड़ा फैसला ले सकते हैं. शाम 7.30 बजे लोक भवन में मीटिंग होगी. मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में एसीएस अवनीश अवस्थी, एडीजी एलओ के साथ एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश शामिल होंगे. साथ ही मीटिंग में सभी जिलों के डीएम भी जुड़ेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2022 की इंटमीडिएट परीक्षा के छठवें दिन बुधवार को अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया. इसके बाद 24 जिलों में दूसरी पाली के तहत दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई. यह परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी. इस प्रकरण को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है.

इसे भी पढ़ें – BREAKING NEWS : 12वीं का अंग्रेजी पेपर कई जिलों में हुआ लीक, परीक्षा निरस्त

मुख्यमंत्री ने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने इस संबंध में आला अधिकारियों के लोकभवन में बैठक भी बुलाई है.