प्रयागराज. आज एक जुलाई से विद्यालय खुलने के साथ ही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया. माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर पांच अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा. विलंब शुल्क एक साथ 16 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा. इसके बाद विद्यालय को फॉर्म भरने की अन्य प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी करनी होगी.

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने रविवार को समय सारिणी जारी कर दी है. 2025 में होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी. यह आवेदन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर होगा. स्कूल का सत्र शुरू होने के साथ ही यूपी बोर्ड में अपनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

सावन में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने की है तैयारी… तो बनारस के इन घाटों को जरूर करें Visit…

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि पांच अगस्त तक स्कूलों के माध्यम से 10वीं और 12वीं के बच्चों के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे. इसी के साथ ही परीक्षा शुल्क के रूप में 10वीं के संस्थागत परीक्षार्थियों को 500.75 रुपये शुल्क स्कूल में जमा करने होंगे. वहीं क्रेडिट सिस्टम के परीक्षार्थियों को 200.75 रुपये जमा करने होंगे.

दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का शुल्क 706 रुपये है और अतिरिक्त विषय के लिए 206 रुपये शुल्क जमा करने होंगे. इंटरमीडिएट का परीक्षा शुल्क 600.75 रुपये है. इसके व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का शुल्क 806 रुपये है. सचिन ने बताया कि परीक्षा शुल्क कोषागार में विद्यालय के प्रिंसिपल को 10 अगस्त तक जमा करवाना होगा. 100 विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक फीस जमा की जा सकती है. फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की सूचना 20 अगस्त तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल को अपलोड करनी होगी.

फिर सुर्खियों में आए राजा भइया, नेहरू, सरदार पटेल और गांधी की फोटो पोस्ट कर ये क्या बोल गए…

उन्होंने बताया कि आवेदन में कोई गलती न हो, इसकी जांच के लिए 21 से 30 अगस्त तक का समय दिया गया है. इस दौरान स्कूल की ओर से परीक्षार्थियों के माता-पिता को बुलाकर आवेदन की जांच की जाएगी. संशोधन के बाद इन आवेदनों को एक से 10 सितंबर तक वेबसाइट पर स्कूल की ओर से अपलोड किया जाएगा. फिर सभी आवेदनों की फोटो युक्त नामावली 30 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा करवानी होगी.

बता दें कि कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण एक जुलाई से शुरू हो जाएगा. यूपी बोर्ड ने इसकी भी समय सारणी जारी कर दी है. इन विद्यार्थियों का पंजीकरण 5 अगस्त तक किया जाएगा, जिन विद्यार्थियों ने 10वीं में कंपार्टमेंट की परीक्षा दी है, उनका पंजीकरण 20 अगस्त तक किया जाएगा. प्रत्येक विद्यार्थी से पंजीकरण शुल्क के रूप में 50 रुपये लिए जाएंगे.

इस शुल्क को विद्यालय के प्रधानाचार्य 25 अगस्त तक कोषागार में जमा कराएंगे. पंजीकृत विद्यार्थियों के आवेदनों की जांच 26 अगस्त से पांच सितंबर तक होगी. जांच के बाद संशोधन होने पर छह से 20 सितंबर तक आवेदनों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. फिर 30 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में इसकी हार्ड कॉपी जमा करनी होगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m