UP Board Exam Result 2025. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी हो गया है. शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश ने नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में 27 लाख 32 हजार 216 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 14 लाख 49 हजार 736 छात्र, जबकि 12 लाख 82 हजार 458 छात्राएं थीं. वहीं 1.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी. 10वीं की परीक्षाएं प्रयागराज को छोड़कर अन्य 74 जिलों में 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थीं.

जारी परिणाम के मुताबिक 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं. जिसमें 10वीं में जालौन निवासी यश प्रताप सिंह ने 97.83% के साथ टॉप किया है. इटावा की अंशी को दूसरा स्थान मिला है. इधर 12वीं में प्रयागराज की महक जायसवाल प्रदेश अव्वल आई हैं. तो वहीं अमरोहा की साक्षी और इटावा की अंशी (97.67%)
ने भी यूपी बोर्ड में शानदार सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़ें : UP Board Result 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

10वीं और 12वीं के टॉप 3 स्टूडेंट्स

12वीं टॉपर्स

महक जायसवाल (प्रयागराज)- टॉपर
4 सेकेंड रैंक- साक्षी (अमरोहा), आदर्श यादव (सुल्तानपुर), शिवानी सिंह (प्रयागराज), अनुष्का सिंह (कौशांबी)
मोहिनी (इटावा)- तीसरा स्थान

10वीं टॉपर्स

यश प्रताप सिंह (जालौन)- टॉपर
अंशी (इटावा), अभिषेक यादव (बाराबंकी)- सेकेंड टॉपर
रितु गर्ग (मुरादाबाद), अर्पित वर्मा (सीतापुर), सिमरन गुप्ता (जालौन)- तीसरा स्थान

इसे भी पढ़ें : खुशखबरी: पेंशनर्स को बढ़ी दर से महंगाई राहत देने के आदेश जारी, 55% की दर से मिलेगा लाभ

सीएम योगी ने दी बधाई

परिणाम जारी होने के बाद सीएम योगी ने सभी विद्यर्थियों को बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट किया है कि ‘उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई. यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है. जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है. आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत मंगलकामनाएं.’

सफलता आपकी राह देख रही है- योगी

सीएम ने असफल हुए विद्यार्थियों से भी अपील की. उन्होंने कहा कि विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए. X पर एक पोस्ट साझा करते हुए सीएम ने लिखा कि ‘विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है. निराश न हों, फिर से प्रयास करें. सफलता आपकी राह देख रही है.’

इसे भी पढ़ें : Good News: सरकार ने बढ़ाई इस योजना की राशि, जानिए किसे और कितना मिलेगा लाभ?

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (UP Board Result 2025)

UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in या upmspresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर “Result” टैब पर क्लिक करें.
10वीं या 12वीं के विकल्प पर क्लिक करें.
फिर लाॅगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
सब्मिट पर क्लिक करें.
फिर डाउनलोड कर लें.