UP Board Exam. उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन और शुचिता के साथ संपन्न कराने के लिए सरकार ने कड़े प्रबंध किए हैं. वॉट्सएप से लेकर सोशल मीडिया तक अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.

किसी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पूर्व यदि उस विषय का कोई प्रश्न-पत्र या उसके किसी भाग को वाट्सएप या सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से संचारित करने का प्रयास किया जाता है तो कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – UP का 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला BJP की आरक्षण विरोधी मानसिकता का सबूत – राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश के 8,265 परीक्षा केंद्रों पर 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा आयोजित की जा रही है. वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षाएं कुल 12 कार्य दिवसों में संपन्न होगी. वर्ष 2017 से पहले इन परीक्षाओं को संपन्न कराने में एक माह से भी अधिक समय लगता था.

बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 15,71,184 छात्र और 13,76,127 छात्राएं (कुल 29,47,311) एवं इंटरमीडिएट के 14,28,323 छात्र तथा 11,49,676 छात्राएं (कुल 25,77,997) सम्मिलित होंगे. कुल 55,25,308 परीक्षार्थियों में से 53,60,745 संस्थागत एवं 1,64,563 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक