लखनऊ. उत्तर प्रदेश बोर्ड के 12वीं के अंग्रेजी के पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड निर्भय नारायण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके सहयोगी राजीव प्रजापति को भी गिरफ्तार किया है.
बता दे कि आरोपी के पास से अंग्रेजी पेपर की फोटो-स्टेट कॉपियां बरामद हुई है. इसके साथ ही उसके पास से 30 सादी कॉपियां और सॉल्व कॉपियां भी मिली है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी की है. बता दें कि बुधवार को परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र, सॉल्व पेपर वायरल हो गया था और बाजार में 500 रुपए में बिक रहा था जिसके बाद डीएम ने अंग्रेजी की परीक्षा को निरस्त कर दिया.
इसे भी पढ़ें – UP BOARD PAPER LEAK : मास्टरमाइंड की हुई पहचान, इस स्कूल से पैकेट से निकला था टैंपर प्रूफ
बलिया जिले में अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ था जिसके बाद बलिया समेत 24 जिले आगरा, मैनपुरी,मथुरा,अलीगढ़, गाजियाबाद, बदायूं, बागपत, उन्नाव शाहजहांपुर, सीतापुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया वाराणसी, कानपुर देहात, एटा,शामली में परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था.